कोरोना अपडेट: पिछले दिन से बढ़ गए नए मामले और मौतें, करीब 1.33 लाख नए मामले

कोरोना अपडेट: पिछले दिन से बढ़ गए नए मामले और मौतें, करीब 1.33 लाख नए मामले

सेहतराग टीम

देश में कोरोना के नए मरीजों की संख्या 31 मई की तुलना में 1 जून को थोड़ा ज्यादा रही। साथ ही एक्टिव मरीजों की संख्या में भी पिछले दिन के मुकाबले में कम गिरावट हाई। ठीक होने वाले मरीजों की संख्या भी 31 मई के मुकाबले कम रही है और मृतकों की संख्या भी एक बार फिर 3 हजार के पार पहुंच गई।

एक जून को देश में कोरोना के कुल 1,33,136 नए मामले सामने आए। इसके साथ ही देश में कोरोना के अब तक कुल कन्फर्म मामले 2,83,06,971 हो गए हैं।

एक जून को देश में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या में ज्यादा गिरावट नहीं रही। देश में एक दिन में सक्रिय मरीज 1,01,504 घट गए हैं। अब पूरे देश में कोरोना के कुल 17,89,437 सक्रिय मामले हैं। अगर देश में कुल कन्फर्म मामलों और कुल सक्रिय मरीजों का प्रतिशत निकाला जाए तो ये 6.3 प्रतिशत होता है।

दूसरी ओर एक जून के आंकड़ों के अनुसार एक दिन में देश में 2,31,397 मरीज कोरोना से ठीक हुए हैं। इन्हें मिलाकर अब तक 2,61,71,112 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं। प्रतिशत में बात करें तो 92.45 प्रतिशत लोग कोरोना को मात देकर ठीक हो चुके हैं।

एक जून को देश में कोरोना से 3205 मौतें हुई हैं। इसके साथ ही कोरोना से कुल मौतों का आंकड़ा 3,35,115 पर पहुंच गया है। कुल मामलों के मुकाबले देश में 1.25 प्रतिशत लोग कोरोना के कारण मौत के आगोश में गए हैं।

आईसीएमआर के डाटा के अनुसार देश में एक जून को 20 लाख 19 हजार 773 मरीजों की कोरोना जांच की गई है। देश में कुल मिलाकर 35 करोड़ 57 हजार 330 कोरोना जांच हो चुकी है।

Disclaimer: sehatraag.com पर दी गई हर जानकारी सिर्फ पाठकों के ज्ञानवर्धन के लिए है। किसी भी बीमारी या स्वास्थ्य संबंधी समस्या के इलाज के लिए कृपया अपने डॉक्टर की सलाह पर ही भरोसा करें। sehatraag.com पर प्रकाशित किसी आलेख के अाधार पर अपना इलाज खुद करने पर किसी भी नुकसान की जिम्मेदारी संबंधित व्यक्ति की ही होगी।