ICMR के नाम से यह फेक गाइडलाइन हो रही हैं वायरल, जानिए इनके बारे में

ICMR के नाम से यह फेक गाइडलाइन हो रही हैं वायरल, जानिए इनके बारे में

सेहतराग टीम

कोरोना वायरस से लड़ने के लिए लगातार सरकार और एक्सपर्ट नए-नए गाइडलाइन जारी कर रहे हैं। क्योंकि इस समय कोरोना काफी भयावह रूप ले चुका है। लाखों लोग इस वायरस से संक्रमित हो रहे हैं। ऐसी स्थिति में जो भी गाइडलाइन जारी हो रही हैं उसे फॉलो करें वही सभी के लिए बेहतर है। लेकिन सोशल मीडिया के माध्यम से कई बार गलत गाइडलाइन वायरल हो जाती हैं, जिसे लोग सही मान लेते हैं। ऐसा ही भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान द्वारा शेयर की गईं गाइडलाइन के साथ हुआ, उन्होंने जो गाइडलाइन जारी कीं उससे बिल्कुल उल्टा सोशल मीडिया पर फैल गया है। तो आइए जानते हैं आईसीएमआर की गाइडलाइन।

पढ़ें- लॉकडाउन और सख्ती का दिख रहा है असर, महाराष्ट्र में घटे नए कोरोना मामले

कोरोना के लेकर फैले कई उपचार के बाद कुछ गाइडलाइड सोशल मीडिया में काफी वायरल हो रही हैं। जिसे भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान (ICMR) ने शेयर किया है। जानिए इसकी सच्चाई।

ICMR ने अपने ट्वविटर हैंडल अकाउंट में इन फेक गाइडलाइन की तस्वीर शेयर करते हुए बताया कि उन्होंने इस तरह की कोई गाइडलाइन जारी नहीं की है। जानिए इस गाइडलाइन में क्या लिखा है।

  • 2 साल तक सभी यात्रा आगे बढ़ा दीजिए। 
  • 1 साल तक घर के बाहर का खाना ना खाएं। 
  • किसी शादी या फिर अन्य समारोह में जानें से बचे। 
  • बिना आवश्यक किसी यात्रा को करने से बचें।
  • 1 साल तक किसी भीड़ वाली जगह पर ना जाएं। 
  • जिन्हें कफ है उन लोगों से दूरी बना लें। 
  • आने वाले एक सप्ताह में ज्यादा सतर्क रहें। 
  • बाहर से आने के बाद अपने हाथों और पैरों को जरूर धोएं।

इसे भी पढ़ें-

बच्चों में तुतलाने की समस्या खत्म कर सकते हैं ये योग और एक्यूप्रेशर प्वांइट्स

Disclaimer: sehatraag.com पर दी गई हर जानकारी सिर्फ पाठकों के ज्ञानवर्धन के लिए है। किसी भी बीमारी या स्वास्थ्य संबंधी समस्या के इलाज के लिए कृपया अपने डॉक्टर की सलाह पर ही भरोसा करें। sehatraag.com पर प्रकाशित किसी आलेख के अाधार पर अपना इलाज खुद करने पर किसी भी नुकसान की जिम्मेदारी संबंधित व्यक्ति की ही होगी।