दिल्ली में खुला देश का सबसे बड़ा Kidney Dialysis Hospital, फ्री इलाज के साथ मिलेंगी ये सुविधाएं

दिल्‍ली में देश का सबसे बड़ा किडनी डायलिसिस हॉस्पिटल खुल गया है। दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी (DSGMC) द्वारा रविवार को इसका शुभारंभ किया गया। कमिटी के अनुसार, यह देश का पहला ऐसा अस्‍पताल होगा जहां पर कैश काउंटर नहीं होगा। इस अस्‍पताल में आने वाले हर मरीज का फ्री में इलाज किया जाएगा। DSGMC के अध्‍यक्ष मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि अस्‍पताल में मुफ्त इलाज के साथ-साथ गुरु का लंगर भी बंटेगा। उन्‍होंने कहा कि तकनीकी रूप से यह देश का सबसे ऐडवांस्‍ड किडनी डायलिसिस अस्‍पताल होगा।

Disclaimer: sehatraag.com पर दी गई हर जानकारी सिर्फ पाठकों के ज्ञानवर्धन के लिए है। किसी भी बीमारी या स्वास्थ्य संबंधी समस्या के इलाज के लिए कृपया अपने डॉक्टर की सलाह पर ही भरोसा करें। sehatraag.com पर प्रकाशित किसी आलेख के अाधार पर अपना इलाज खुद करने पर किसी भी नुकसान की जिम्मेदारी संबंधित व्यक्ति की ही होगी।